Kalimat Anghami
متعة العد
إستماع 52 • إعجاب 1
1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10
आओ बच्चों, आओ गिनें,
हिंदी में हम सिखें।

एक, दो, तीन, चार, पाँच,
आओ सब मिलकर गाएँ,
संख्या की ये प्यारी बात,
सबको हम समझाएँ।

छह, सात, आठ, नौ, दस,
ये गिनती है बहुत आसान,
गाएँ हम सब मिलकर,
हर दिन, हर शाम।

एक, दो, तीन, चार, पाँच,
छह, सात, आठ, नौ, दस,
हिंदी में गिनती सिखाएँ,
मस्ती में हम सब झूमें।

अब हम सब सीख चुके,
हिंदी में गिनती,
आओ सब मिलकर,
करें हम थोड़ी मस्ती।